अमरोहा, नवम्बर 20 -- गुरुवार तड़के आसमान में घने कोहरे की चादर तन गई। कोहरे की वजह से सुबह के वक्त यातायात प्रभावित हुआ। पिछले कई दिन से सर्दी में बढ़ोतरी हुई है। गुरुवार सुबह लोग सो कर उठे तो घना कोहरा छाया हुआ था। दृश्यता कम होने की वजह से वाहनों की रफ्तार बेहद धीमी रही। अलीगढ़ व संभल मार्ग पर ट्रैफिक रेंगकर गुजरा। धूप निकलने पर कोहरे की चादर छंटी तो यातायात में सुधार हुआ। उधर, सर्दी का प्रकोप भी बढ़ गया है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक आने दिनों में कोहरे में और भी इजाफा हो सकता है। यह गेहूं बुआई के लिए उपयुक्त मौसम बताया जा रहा है। कृषि वैज्ञानिकों ने जल्द से जल्द बुआई कार्य संपन्न करने का सुझाव किसानों को दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...