रामपुर, दिसम्बर 5 -- तीस नबम्बर को अपने घर से बारात में गया युवक गायब हो गया है। पिता की ओर से दो दिसम्बर को अमरोहा देहात के थाने में गुमशुदगी दर्ज कराने को तहरीर दी गई है। नगर के निकटवर्ती गांव बादली निवासी बाबूराम ने बताया कि उसका छत्तीस वर्षीय पुत्र लाल सिंह तीस नबम्बर को अपने घर से अमरोहा देहात क्षेत्र के ग्राम राफातपुरा में बारात में आया हुआ था। वहां से बारात चढ़त के बाद वह गायब हो गया है। परिवार के लोगों, रिश्तेदारों ने लाल सिंह को बारात व अन्य जगह पर काफी तलाश लेकिन उसका कोई भी अता पता नहीं चलने से परिवार के लोग परेशान है। इस संबंध में गायब हुए लाल सिंह के पिता ने थाना अमरोहा देहात में बेटे की गुमशुदगी की पुलिस को तहरीर दी है। और बेटे को बरामद करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...