अमरोहा, फरवरी 23 -- अब्बासी क्रिकेट एकेडमी में आयोजित एपीएल-17 (नफीस अब्बासी कप) क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रविवार को हिन्द एग्रीकल्चर और अमरोहा क्रिकेर्ट्स में खेला गया। अमरोहा क्रिकेर्ट्स के कप्तान रजन असगर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी हिन्द एग्रीकल्चर टीम के बल्लेबाज अमरोहा क्रिकेर्ट्स की गेंदबाजी के सामने ज्यादा देर नहीं टिक पाए और पैवेलियन लौट गए। बाकी बल्लेबाजों ने छोटी-छोटी पारियां खेली। साकिब खान ने 22, नितेश यादव ने 27, जिकरिया मंसूरी ने 31 व अमन नवाब ने सर्वाधिक 41 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी करते हुए इंदरदीप ने 8 रन देकर 2, रामिश ने 46 रन देकर 2, आकिब कैफ ने 51 रन देकर 2 विकेट चटकाए। लक्ष्य हासिल करने उतरी अमरोहा क्रिकेट्र्स ने तूफानी शुरुआत करते हुए 7.4 ओवर में 107 रन जड़ दि...