अमरोहा, मई 30 -- पिछले कई दिनों से आसमान में बादल उमड़ रहे हैं, लेकिन बरस नहीं रहे। लोग टकटकी लगाए बारिश का इंतजार कर रहे हैं। बारिश नहीं होने से सिंचाई का संकट गहराने लगा है। धान की नर्सरी डालने का कार्य प्रभावित हुआ है। गन्ना उत्पादक किसानों की मुश्किल भी बढ़ गई हैं। हालांकि शुक्रवार सुबह से मौसम की चाल बदली नजर आ रही है। आसमान में बादल छाए हुए हैं। उम्मीद है कि जल्द बारिश होगी। बादल छाने से मौसम में परिवर्तन हुआ है। गर्मी से कुछ राहत मिली है। हर किसी को अब झमाझम बारिश का इंतजार है। उप कृषि निदेशक राम प्रवेश के मुताबिक आने वाले दिनों में अच्छी बारिश होने की उम्मीद जताई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...