सीवान, मई 19 -- सिसवन। प्रखंड क्षेत्र के गंगापुर सिसवन गांव स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर के नये अध्यक्ष अमरेश दुबे को बनाया गया है। शनिवार की रात ग्रामीण व समिति सदस्यों की बैठक आयोजित कर अमरेश दुबे को अध्यक्ष बनाया गया। पूर्व अध्यक्ष लालदीप सिंह के निधन से अध्यक्ष पद खाली थी। अमरेश दुबे ने कहा कि उनकी कोशिश रहेगी कि मंदिर की व्यवस्था ठीक से चले। इस मौके पर शत्रुघ्न सिंह, शिवशंकर सिंह, वशिष्ठ सिंह सहित अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...