पीलीभीत, जुलाई 18 -- पूरनपुर। तकनीकी शिक्षा बोर्ड की ओर से डीफार्मा प्रथम वर्ष एवं डीफार्मा द्वितीय वर्ष का रिजल्ट घोषित किया गया। जिसमें पंडित राजेंद्र प्रसाद स्मारक कॉलेज आफ फार्मेसी पूरनपुर का परीक्षा परिणाम बेहतर रहा। कॉलेज के एमडी अमित मिश्रा ने बताया कि डी फार्मा प्रथम वर्ष में अमरेंद्र सिंह ने 74 प्रतिशत अंक पाकर कॉलेज में टॉप किया है। दूसरे स्थान पर सत्येंद्र सिंह तथा तीसरे स्थान पर मुकेश कुमार रहे। इसी तरीके से डी फार्मा द्वितीय वर्ष में आसरन रजा प्रथम स्थान पर रहे, जबकि मोहम्मद अयान और अंकित कुमार तीसरे स्थान पर। उन्होंने टॉपर्स बच्चों को शुभकामनाएं दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...