भदोही, जनवरी 10 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। खेती संग अमरूद की बागवानी कर किसान बेहतर मुनाफा कमा सकते हैं। कम समय में बागवानी कृषकों को अच्छा लाभ देती है। अमरूद की बागवानी किसानों की आर्थिक व्यवस्था में वृद्धि देगी। जिला मुख्यालय स्थित राजकीय पाली हाउस में इन दिनों अमरूद का पौधे तैयार किए जा रहे हैं। पौधा तैयार होने के बाद रोपण को कृषकों व बागवानों में वितरित कर दी जाएगी। विभागीय स्तर से नर्सरी में तैयार हो रहे पौधों की देखभाल की जा रही है। जिला उद्यान अधिकारी ममता सिंह यादव ने बताया कि विभागीय स्तर से कलक्ट्रेट परिसर में पाली हाउस में फलदार व छायादार पौधे तैयार हो रहे हैं। पर्यावरण संरक्षण व रोजगार की दिशा में करीब चालीस हजार अमरूद का पौधा तैयार हो रहा है। रोपित होने के पांच वर्ष बाद ही अमरूद बागवानों को मुनाफा देने लगता है। फलदार पौधों की सं...