पीलीभीत, अक्टूबर 9 -- अमरिया। ललौरीखेड़ा ब्लाक प्रमुख अजय गंगवार और अमरिया ब्लाक प्रमुख निशान सिंह ने स्थानीय रामलीला मेले का फीता काट कर उद्घाटन किया। इस दौरान ब्लाक प्रमुख अजय गंगवार ने कहा कि रामलीला मेलों से देश की संस्कृति का प्रचार प्रसार होता है। मेले का 19 अक्टूबर को रावण बध के साथ समापन होगा। मेला कमेटी अध्यक्ष चंद्र प्रकाश गुप्ता ने बताया कि मेला श्री रामलीला 9 अक्टूबर से शुरू होकर 19अक्टूबर तक चलेगा। मेले में खेल तमाशे की भी दुकाने भी लगाई गई हैं। इस दौरान संजय गुप्ता, आशीष गुप्ता, मान सिंह, राजू राठौर,तनु गुप्ता,राजन अरोरा सहित लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...