पीलीभीत, नवम्बर 23 -- दावत खाकर लौटे रहे युवक की सड़क हादसे मौत हो गई। तहसील अमरिया के अंतर्गत फरदिया चौराहे के पास क्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। बताया गया है कि 28 साल का जगन्नाथ मेहनत मजदूरी करता था। बीते दिवस वह एक मांगलिक कार्यक्रम में गया था। वहां से लौटते वक्त अचानक वह क्रेन की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जगन्नाथ के शव को पुलिस ने पोसटमार्टम के लिए भेजा। क्रेन चालक और मालिक का पता किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...