पीलीभीत, फरवरी 13 -- थाना परिसर में त्योहारों के मद्देनजर मस्जिद के इमामों और संभ्रांत लोगो के साथ प्रभारी निरीक्षक प्रमेन्द्र कुमार ने बैठक कर त्योहारों में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। अमरिया थाना परिसर में आयोजित बैठक में प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि शब ए बरात बृहस्पतिवार को है। जिसमे मस्जिदों में मुस्लिम समुदाय द्वारा रात के समय इवादत कर नमाज़ पढी जाती है। उसके बाद कब्रिस्तान में जाकर फातहा की जाती है। उन्होंने कहा कि त्योहारो में किसी भी प्रकार की नयी परंपरा न डाली जाए। प्रभारी निरीक्षक प्रमेन्द्र कुमार द्वारा आगामी 2 मार्च से शुरू होने बाले रमजान को लेकर भी चर्चा की गयी। 13 और 14 मार्च को होली के त्योहारों को लेकर भी चर्चा हुई। इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष असगर अली, इमरान कादरी, ग्राम प्रधान मो.अलीम,मौलाना तारिक, मौलाना नदी...