पीलीभीत, अप्रैल 10 -- थाना क्षेत्र के कैमोर निवासी सोमपाल का 32 वर्षीय पुत्र नेत्रपाल दस दिन पहले अपने गांव के ही बाबूराम और ठाकुरदास के साथ गुजरात में एक चिप्स की फैक्ट्री में काम करने गया था। जहां संदिग्ध परिस्थितियों में नेत्रपाल की मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने पुरानी रंजिश के चलते उसके साथियों पर हत्या का आरोप लगाया है। बुधवार को देर रात शव पहुंचने के बाद अन्तिम संस्कार कर दिया गया। मृतक नेत्रपाल के छोटे भाई गजेंद्र ने बताया कि 29 मार्च को गांव कैमोर निवासी बाबूराम और ठाकुरदास उसके बड़े भाई नेत्रपाल को काम करने के सिलसिले में घर पर बिना सूचना दिए गुजरात लेकर गए थे। उनके भाई का मोबाइल भी घर पर छूट गया था। नेत्रपाल ने गुजरात जाते समय बरेली पहुंच कर बाबूराम के फोन से अपनी मां मोनदेई को गुजरात जाने की बात कही। गजेन्द्र ने बताया कि गुजरात...