बांका, मई 22 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर प्रखंड क्षेत्र कभी कतरनी धान तथा उत्तम क्वालिटी के गुड़ के लिए काफी प्रसिद्ध था। अमरपुर के पूर्वी हिस्से में कतरनी धान की उपज बड़े पैमाने पर होती थी तो पश्चिमी क्षेत्र गन्ने की मिठास एवं गुड़ के लिए नामी था। अमरपुर के कतरनी धान के चावल एवं चुरा की खुशबू तथा गुड़ की सौंधी महक से ना सिर्फ यह क्षेत्र सुगंधित था बल्कि देश के अनेक हिस्सों में इनकी अलग पहचान थी। कतरनी धान की उपज के लिए भदरिया एवं तारडीह पंचायत की अलग पहचान थी तो महादेवपुर, भीखनपुर, गरीबपुर, लक्ष्मीपुर चिरैया, कुशमाहा, कोल बुजुर्ग, बिशनपुर आदि पंचायतों में गन्ने की उपज तथा कोल्हू एवं छोटे मिलों में गुड़ बनाने की कला स्थानीय किसानों में थी। हालांकि अब यह दोनों ही चीजें इस क्षेत्र से विलुप्त होती जा रही है। प्रखंड क्षेत्र के भद...