बांका, जून 7 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता। अमरपुर बाजार में शुक्रवार को वाहनों के भीषण जाम से पूरे दिन व्यवसायियों, ग्राहकों एवं आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। शुक्रवार की सुबह से ही अमरपुर कजरैली पथ के मोदी टोला से पुरानी चौक होते हुए बस स्टैंड तक बाजार में वाहनों की लंबी कतार लग गई। घंटों तक जाम लगने के बाद स्थानीय लोगों के प्रयास से जाम हटाया गया। लेकिन थोड़ी देर बाद ही फिर से सड़क पर जाम की स्थिति बन गई। इतनी देर तक पुलिस का कहीं अता-पता नहीं था। जाम के कारण स्थिति यह हो गई कि पैदल भी सड़क पार करना मुश्किल हो गया। लोग किसी तरह आगे बढ़ रहे थे। शाम तक जाम लगने के बाद पुलिस की नींद टूटी तथा पुलिस अधिकारी एवं जवान वहां पहुंचे एवं जाम हटाना शुरू किया। काफी मशक्कत के बाद सड़क जाम हटाया जा सका। नो एंट्री के बावजूद बड़े एवं व्यवस...