लखीमपुरखीरी, जुलाई 7 -- गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। अमर नाथ यात्रा के दौरान निधन के बाद शिव भक्त का शव गोला लाया गया। जहां अंतिम संस्कार कर दिया गया है। छोटी काशी गोला से बाबा अमरनाथ बर्फानी के दर्शन को गए 18 सदस्यीय एक दल गया था जिसमें शहर के मोहल्ला काशीराम कॉलोनी निवासी गजराज का 45 वर्षीय बेटा दिलीप श्रीवास्तव उर्फ दीपू की मौत हो गई थी। दीपू के शव को अनंतनाग जिले के चंदनवाड़ी लाकर पोस्टमार्टम कराया गया। फिर श्राइन बोर्ड द्वारा शव को प्लेन से लखनऊ भेजवाया गया। जहां दीपू के शव को परिजनों को सौंप दिया गया। लखनऊ से परिजन शव लेकर घर आए जहां रविवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया। दीपू की अंतिम यात्रा में पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू समेत तमाम लोगों ने उसे अंतिम विदाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...