शामली, जुलाई 1 -- नगर से पवित्र अमरनाथजी की यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं का सहकारी संघ चेयरमैन महेश गोयल व भाजपा मंडल अध्यक्ष प. पवन गौतम ने स्वागत कर उन्हें शुभकामनाएं दी । नगर से 12 श्रद्धालुओं का पहला जत्था अमरनाथजी के लिये सोमवार को रवाना हुआ। रवाना होने से पूर्व स्थानीय रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में महेश गोयल व प. पवन गौतम ने यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं संजीव सादियान, सुमित सैनी, अर्पित सिंघल, विपुल सैनी, ध्यानसिंह सैनी, विनीत सैनी, योगेश सैनी, विशाल सैनी, दीपक सैनी (बंटी), संदीप सैनी, संजीव सैनी, आजाद सैनी का तिलक लगाकर पटका पहनाकर स्वागत किया व यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर चैयरमैन महेश गोयल ने कहा कि पवित्र अमरनाथजी की यात्रा से जहाँ भगवान भोले का आशीर्वाद मिलता है। वहीं, देश के विभिन्न प्रदेशों के लोगो से ...