हापुड़, जुलाई 7 -- हापुड़ संवाददाता। मेरठ रोड पर आवास विकास स्थित शिव मंदिर से रविवार को अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं को पहला जत्था रवाना हुआ। इस दौरान मंदिर प्रांगण हर हर महादेव के उद्घोष से गूंज उठा। अमरनाथ में बाबा बफार्नी के दर्शन के लिए जा रहे शिवभक्त विनीत कश्यप एडवोकेट ने बताया कि शिवभक्त प्रत्येक वर्ष की भांति बाबा बफार्नी के दर्शन के लिए अमरनाथ यात्रा पर जा रहे हैं। इसके लेकरशिवभक्तों में उत्साह और जोश देखने को मिल रहा है। उन्हें किसी बात का कोई डर नहीं हैं। शिवभक्तों में यात्रा को लेकर भरपूर जोश और हर्षोल्लास है। इस मौके पर पवन कश्यप, डॉ हरीश कश्यप, सौरभ कश्यप, सतेंद्र पुंडीर, नरेंद्र, पंकज, मनोज कौशिक, राहुल त्यागी, दुष्यंत त्यागी, कुलदीप आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...