गोरखपुर, जून 18 -- गोरखपुर, निज संवाददाता वियतनाम में 19 से 26 जून 2025 तक आयोजित होने वाली अंडर 23 एशिया कुश्ती चैंपियनशिप के लिए पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर, अंतरराष्ट्रीय पहलवान अमरनाथ यादव को भारतीय कुश्ती टीम का कोच नियुक्त किया गया है। अमरनाथ मूल रूप से भौवापार निवासी हैं। इसके पूर्व भी अमरनाथ ने कॉमनवेल्थ कुश्ती चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। अमरनाथ यांत्रिक कारखाना गोरखपुर में टेक-1 के पद पर कार्यरत हैं। इस उपलब्धि पर अध्यक्ष पूर्वोत्तर रेलवे क्रीडा संघ अभय कुमार गुप्ता, महामंत्री पंकज कुमार सिंह, जीएम सेक्रेटरी आनंद ऋषि श्रीवास्तव, गोल्फ सचिव एवं सीडब्लूएम डी के खरे, कुश्ती सचिव जे पी सिंह, हैंडबॉल सचिव सीके सिंह, शिवेंद्र सिंह एथलेटिक सचिव अमित श्रीवास्तव, बास्केटबॉल सचिव रविंद्र मेहरा, अध्यक्ष जिला कुश्ती संघ दिनेश स...