मुजफ्फरपुर, जून 26 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बाबा गरीबनाथ धाम से बाबा अमरनाथ धाम की संकल्पित साइकिल यात्रा पर बुधवार को सनातन सेवादार ट्रस्ट के सचिव सनातनी बबलू भाई रवाना हुए। उन्हें बाबा गरीबनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी विनय पाठक, महामंडलेश्वर संत अमरनाथ महाराज, युवा महंत अभिषेक पाठक, बैजू पाठक व अन्य ने रवाना किया। मौके पर उप मेयर डॉ. मोनालिसा, शिव शक्ति सनातन सेवादार परिवार के गुरु बहन सुंदर देवी, अधिवक्ता मुन्नी चौधरी, डॉ. नवीन कुमार, सुरेश गुप्ता, सेवादार अविनाश कुमार, राजेश चंद्र श्रीवास्तव, इंद्रप्रस्थ स्कूल के निदेशक सुमन कुमार, राकेश कुमार,भोला साह, अरविंद कुमार मोदी, बमबम झा, शिवेश श्रीवास्तव, आकाश राज एवं अन्य थे। डॉ. मोनालिसा ने कहा कि बबलू भाई जैसे सनातनी योद्धा ही सनातन के झंडे को भविष्य में भी बुलंद करते नजर आएंगे...