जौनपुर, जुलाई 6 -- जौनपुर। अमरनाथ धाम स्थित बाबा बर्फानी का दर्शन पूजन करने जय बाबा अमरनाथ बर्फानी सेवा समिति के बैनर तले भक्तों का पहला जत्था रविवार को रवाना होगा। यह जानकारी देते बाबा अमरनाथ बर्फानी सेवा समिति के सेवादार अजय वर्मा अज्जू ने बताया कि जत्था में भोले बाबा के 101 भक्त शामिल हैं। सभी भक्त सुतहट्टी बाजार स्थित सिमित के कार्यालय से यात्रा के रूप में जौनपुर सिटी स्टेशन पहुंचेंगे। वहां से एक बजे लोग बेगमपुरा एक्सप्रेस ट्रेन पर सवार होकर बाबा अमरनाथ बर्फानी का दर्शन करने रवाना होंगे। अज्जू ने भक्तों से आग्रह क्या है कि यदि यात्रा में शामिल होने सुतहट्टी स्थित कार्यालय पर नहीं पहुंच सकें तो दिन में 12 बजे जौनपुर सिटी स्टेशन पहुंचें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...