चतरा, जुलाई 25 -- कान्हाचट्टी, प्रतिनिधि। प्रखंड के कान्हाचट्टी बाजार से शुक्रवार को बाबा भोले बर्फानी के दर्शन के लिए शिव भक्तों का एक जत्था अमरनाथ के लिए रवाना हुआ। इसके पूर्व सभी भक्तों ने कान्हाचट्टी स्थित सायल बगीचा के हनुमान मंदिर शिव मंदिर में मत्था टेका और जयघोष लगाए। सभी शिव भक्तों को कान्हाचट्टी के सुप्रसिद्ध कपड़ा व्यवसाय सह समाजसेवी उमेश केशरी विजय गुप्ता डबलू केशरी ने हरि झंडी दिखाकर व चुनरी ओढ़ाकर रवाना किए। जत्था में कान्हाचट्टी निवासी बबलू केशरी उपमुखिया मंटू केशरी मटुक केशरी पवन गुप्ता पवन केशरी छोटू केशरी तथा रोहित केशरी शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...