प्रयागराज, अगस्त 25 -- प्रयागराज। समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को मऊआइमा में अमन सोनी के परिवार से मिला। सपा जिलाध्यक्ष (गंगापार) अनिल यादव के नेतृत्व में मिले प्रतिनिधिमंडल ने अमन के परिवार को सांत्वना देने के साथ आर्थिक मदद भी की। बीते 17 अगस्त को अमन सोनी की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। परिवार की तहरीर पर तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सपा प्रतिनिधिमंडल में विधायक गीता शास्त्री, एमएलसी डॉ. मानसिंह यादव, पूर्व मंत्री अंसार अहमद, पूर्व विधायक सत्यवीर मुन्ना, ब्लाक प्रमुख इम्तियाज शमी, अमरनाथ मौर्य, दूधनाथ पटेल, मेराज आरिफ, शिवशंकर वर्मा, शांति प्रकाश पटेल, देवेंद्र सिंह स्वर्णकार, खिन्नी लाल पासी, श्याम सिंह बच्चा शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...