चतरा, अगस्त 11 -- चतरा प्रतिनिधि । विधायक जनार्दन पासवान ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व विभाग संयोजक अमन यादव को चतरा नगर का विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया है। वे नगर क्षेत्र की बैठकों में विधायक का प्रतिनिधित्व करेंगे। विकास योजनाओं की निगरानी और विभागों के बीच समन्वय का कार्य संभालेंगे। विधायक ने कहा कि अमन यादव युवा और संगठनात्मक अनुभव से परिपूर्ण हैं, जो नगर के विकास को नई दिशा देंगे। अमन ने कहा कि वे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से कार्य कर जनता व प्रशासन के बीच मजबूत संपर्क स्थापित करेंगे, ताकि योजनाएं समय पर पूरी हों और सभी वर्गों को लाभ मिले।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...