देवरिया, नवम्बर 18 -- रुद्रपुर, हिन्दुस्तान संवाद। सतासी इण्टर कॉलेज में सोमवार को युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग द्वारा सांसद विधायक खेल प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया। जिसमें केन्द्रीय राज्यमंत्री कमलेश पासवान और विधायक जयप्रकाश निषाद ने विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को ट्रॅाफी, मेडल, प्रमाण पत्र और टी शर्ट देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ विधायक जयप्रकाश निषाद ने फीता काटने के साथ ही खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। कुश्ती प्रतियोगिता में हड़हा के अमन पहलवान ने खोराराम के लक्की पहलवान को आसमान दिखा दिया। सन्नी पहलवान, राज गोड़, शिवम यादव व रामध्यान पहलवान भी अपने वजन के कुश्ती में विजेता रहे। जूनियर बालिक कबड्डी में बर्दगोनिया विजेता और रुद्रपुर की बेटियां उपविजेता रहीं। सौ मीटर दौड़ बालक में सूरज पासवान प्रथम, आदित्य वि...