गंगापार, दिसम्बर 21 -- क्षेत्र के बगबना निवासी अमन कुशवाहा ने नेपाल की राजधानी काठमांडू में आयोजित 15वीं इंटरनेशनल ओपन फ्रेंडशिप ताइक्वांडो चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। अमन की उपलब्धि से क्षेत्र के लोग गौरवान्वित हैं। प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता 18 से 20 दिसंबर 2025 तक नेशनल स्पोर्ट्स काउंसिल कवरड हॉल, काठमांडू (नेपाल) में आयोजित की गई, जिसमें कई देशों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। कड़े मुकाबलों के बीच अमन कुशवाहा ने उत्कृष्ट तकनीक, आत्मविश्वास और अनुशासन का परिचय देते हुए स्वर्ण पदक जीतकर भारत का गौरव बढ़ाया। अमन घूरपुर के बगबना निवासी बृज मोहन कुशवाहा के पुत्र हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...