रांची, दिसम्बर 12 -- रनिया, प्रतिनिधि। जिले में विधि-व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से एसपी प्रवीण टोप्पो ने चार थाना प्रभारियों का तबादला किया है। इसी क्रम में रनिया थाना के नए थाना प्रभारी के रूप में पुअनि श्यामल कुभंकार की नियुक्ति की गई है। वे इससे पहले तपकरा थाना में पदस्थापित थे। शुक्रवार को उन्होंने निवर्तमान थाना प्रभारी विकास कुमार जायसवाल से पदभार ग्रहण किया। वहीं, विकास कुमार जायसवाल को मारंगहादा थाना का नया थाना प्रभारी बनाया गया है। पदभार ग्रहण करने के बाद नए थाना प्रभारी श्यामल कुभंकार ने कहा कि रनिया क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ रखना और लोगों का विश्वास कायम रखना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि शांति-व्यवस्था में खलल डालने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पब्लिक-पुलिसिंग पर रहेगा विशेष ध्य...