हरिद्वार, नवम्बर 12 -- अमन गर्ग को एक बार फिर से महानगर कांग्रेस का अध्यक्ष बनाए जाने पर बुधवार को मायापुर के यूनियन कार्यालय में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। अमन गर्ग ने संगठन की ओर से दोबारा विश्वास जताने पर आभार व्यक्त किया। कहा कि कार्यकर्ताओं को एकजुट कर संगठन को और मजबूत बनाने का कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए अभी से बूथ स्तर पर तैयारी शुरू करनी होगी। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे जनता के बीच जाकर पार्टी की नीतियों और जनहित के कार्यों को बताएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...