लखनऊ, अगस्त 4 -- सतीश शुक्ला मेमोरियल फुटबॉल लीग में रविवार को मिड विंटर फुटबॉल क्लब को जहां जीत के लिए मशक्कत करनी पड़ी वहीं सहारा स्टेट टीम ने एक तरफा जीत दर्ज की। दोनों ही टीमों ने जीत के साथ विजयी अंक हासिल किये। मिड विंटर ने ए स फुटबॉल क्लब को 2-0 से और सहारा स्टेट लखनऊ यूथ क्लब को 9-0 से हरा दिया। कैंट स्थित दिलकुशा मैदान पर खेले गए मुकाबले में मिड विंटर और ए स क्लब के बीच जीत के लिए रोमांचक संग्राम देखने को मिला। मिड विंटर की तरफ से अमन मूर्ति खेल के 20वें और 55वें मिनट में विरोधी टीम की रक्षापंक्ति को भेद कर गोल दागने में कामयाब रहे। दूसरे मुकाबले में गत उप विजेता सहारा स्टेट के खिलाड़ियों ने शुरुआत से ही मैच में दबाव बना लिया और लखनऊ यूथ फुटबॉल क्लब पर गोलों की बरसात कर दी। सहार स्टेट की ओर से विजय ने वें10, आलोक यादव ने 15वें, द...