नई दिल्ली, जून 7 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। राजधानी में मुस्लिम बहुल इलाकों में शनिवार को ईद-उल-अजहा का पर्व उत्साह के साथ मनाया गया। सुबह नमाज अदा करने के लिए बड़ी संख्या में अकीदतमंद जामा मस्जिद पहुंचे। यहां अमन-चैन की दुआएं मांगने के बाद लोगों ने एक-दूसरे के गले लगकर बधाई दी। जामा मस्जिद के साथ फतेहपुरी मस्जिद, सीलमपुर, ओखला और निजामुद्दीन में भी बड़ी संख्या में अकीदतमंद नमाज अदा करने पहुंचे। इस दौरान लोग पारंपरिक कपड़ों में नजर आए। बच्चे और महिलाएं भी उनके साथ थीं। नमाज अदा करने के बाद लोग जामा मस्जिद की सीढ़ियों पर परिवार के साथ तस्वीरें लेते दिखे। कई लोग वीडियो कॉल पर दिल्ली से बाहर के लोगों को बधाई देते नजर आए। इस अवसर पर दिल्ली में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल के साथ रैपिड एक्शन फ...