भागलपुर, फरवरी 19 -- प्रखंड के प्रसिद्ध प्रगति मैदान शेरमारी में चल रहे चैलेंजर कप क्रिकेट टूर्नामेंट के एक लीग मैच में अमन इलेवन ने विक्की इलेवन को हराकर अगले राउंड में प्रवेश कर लिया। पहले खेलते हुए अमन इलेवन ने 16 ओवर में छह विकेट गंवाकर 216 रन बनाए। जवाब में विक्की इलेवन की टीम ने भी 16 ओवर खेलकर छह विकेट ही गंवाए, लेकिन 156 रन ही बना सकी। जबकि मैन ऑफ द मैच तनवीर बाहुबली घोषित किए गए। अंपायर विकास और पवन, कमेंटेटर अनिल राय एवं गोलू शर्मा थे। जबकि स्कोरर चंदन और नीतीश थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...