छपरा, दिसम्बर 8 -- अमनौर , एक संवाददाता । अमनौर बाजार में सोमवार को अतिक्रमण पर प्रशासन का बुलडोजर चला । सीओ अजय कुमार व थाना पुलिस की देखरेख संध्या पहर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू हुई । बुलडोजर की कार्रवाई से सड़क किनारे अतिक्रमण किये हुए फुटपाथी दुकानों , ठेला - खोमचा वालों व अन्य व्यवसायियिों में हड़कंप रहा । बाजार के एक तरफ अतिक्रमण हटाने की शुरूआत तो हुई , पर कुछ देर बाद जेसीबी ही खराब हो गई । गौरतलब हो कि प्रशासन ने छह दिसम्बर तक अतिक्रमणकारियों को स्वयं से अतिक्रमण हटा लेने नोटिश की थी । सात दिसम्बर को माईकिंग कर लोगों अतिक्रमण हटा लेने की अपील की गई थी । मालूम हो कि अमनौर बाजार एसएच -73 व एसएच -104 पर अतिक्रमण से ट्रैफिक घ॔टों जाम रहता है । आम लोगों सहित यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है । अतिक्रमण हटाने को लेकर कई बार ...