छपरा, मई 25 -- अमनौर। थाना क्षेत्र के मंद्रौली गांव में चोरों ने फिर तीन घरों को निशाना बनाया। घर में रखे लाखों रुपये के गहने व लगभग 25 हजार से अधिक रुपये नकद चोरों ने उड़ा लिये। चोरी की घटना स्थानीय विनोद सिंह, द्विंकल सिंह व पूजा देवी के घर में हुई है । इस मामले मे गृहस्वामी के चचेरे भाई सत्येन्द्र सिंह ,कुंदन सिंह की पत्नी ट्रविंकल सिंह व महादेव महतो की पुत्री पूजा देवी ने सूचना पुलिस को दी । सूचना पाकर पुलिस अधिकारी व आधा दर्जन पुलिस बल मौके पर पहुंचे व घटना की जायजा लिया । सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि शनिवार की रात्रि हम सब प्रतिदिन की भांति खाना खाकर सो गये थे। रात में चोर घर में घुसे व तीन कमरों में रखे बक्सा , सूटकेस, ट्रंक व आलमारी का ताला तोड़ लाखों के गहने व आठ हजार से अधिक नकद चुरा लिये। सुबह में चोरी की जानकारी हुई। दूसरी चोरी...