मधेपुरा, जुलाई 4 -- चौसा । निज संवाददाता मोरसंडा पंचायत के अमनी बासा में दो दर्जन से अधिक घरों पर कटाव का खतरा मंडराने लगा है। बलोरा घाट के घघड़ी नदी के पास लगभग दो दर्जन से अधिक घरों पर कटाव का खतरा मंडराने लगा है। करीब दो साल से अधिक दिनों से हो रहे लगातार कटाव के कारण लगभग पचास एकड़ उपजाऊ जमीन कोसी नदी में विलीन हो चुकी है। कटाव के मंडराते खतरे को देखते हुए पीड़ित परिवार अपना घर खाली कर सुरक्षित स्थानों पर जाने लगे हैं। मोरसंडा वार्ड 12 अमनी बासा के अजय मुनी, दिनेश मुनी, मनोज मुनी, दहोगा देवी, शकुंतला देवी, फोकल देवी ने कहा कि घघड़ी नदी से लगातार कटाव जारी है। कटाव के कारण करीब पचास एकड़ उपजाऊ जमीन नदी में विलीन हो चुकी है। ग्रामीण शरूफ मुनी, बमबम मुनी, संतोष मुनी, कैलाश मुनी, लुटन मुनी, सुरेन्द्र मुनी, सुनीता देवी, भैरवी देवी ने कहा कि खेत...