बिहारशरीफ, नवम्बर 24 -- एकंगरसराय, निज संवाददाता। प्रखंड की अमनार खास पंचायत के पूर्व सरपंच, मिल्कीपर गांव के रामप्रवेश प्रसाद का सोमवार को आकस्मिक निधन हो गया। वे कई महीनों से बीमार थे। इनके निधन की खबर से प्रखंड में शोक की लहर दौड़ गयी है। शोक प्रकट करने वालों में विधायक रुहेल रंजन के अलावा विनोद यादव, विद्यानंद सिंह यादव, गजेन्द्र कुमार, अजय कुमार, टुनटुन यादव, नीतीश यादव, प्रेम कुमार, गजेन्द्र पासवान, वीरेन्द्र पासवान, शशिकपूर, रविन्द्र सिंह आदि शामिल हैं। उन्होंने कहा कि उनके निधन से समाज को अपूरणीय क्षति हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...