लोहरदगा, दिसम्बर 9 -- लोहरदगा, संवाददाता।खान पर्यावरण और खनिज संरक्षण सप्ताह 12 दिसम्बर को मनाया जाएगा। जिसकी तैयारी जोरों पर है। इस क्रम में पर्यावरणीय जागरूकता के लिए खनन क्षेत्र के आसपास के गांवों में महिला समूहों के सदस्यगण, स्कूलों के बच्चे के बीच भी जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। कार्यक्रम में बच्चों के बीच पर्यावरणीय पेंटिंग, नुक्कड़ नाटक और विभिन्न स्थानों पर पोस्टर, बैनर लगाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। कार्यक्रम आयोजित किए जाने के लिए सर्वसम्मति से खान प्रबंधक योगेंद्र लिलहरे को अध्यक्ष, सुशोभन सामंता को सचिव, उपाध्यक्ष सहायक प्रबंधक सुमित कुमार, सह सचिव दिनेश कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष वीरेंद्र भगत, प्रचार प्रसार सीएसआर अधिकारी अनिल साहू समेत वृक्षारोपण और श्रमिक जागरूकता में राजन गुप्ता, संदीप असुर, मनीष विश्वकर्मा, कुणाल स...