गोरखपुर, जुलाई 15 -- गोरखपुर। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए नीट, जेईई, एनडीए और यूपीएससी की निश्शुल्क कक्षाओं का संचालन शुरू हो गया है। समाज कल्याण विभाग की ओर से दिग्विजयनाथ पीजी कालेज और महात्मा गांधी इंटर कालेज में पढ़ाई शुरू करा दी गई है। जिला समाज कल्याण अधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह ने बताया कि अपराह्न साढ़े तीन बजे और शाम चार बजे से कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है। नीट एवं जेईई के लिए 40, यूपीएसई के लिए 60, एनडीए के लिए 35 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...