बागपत, जुलाई 3 -- मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत शैक्षणिक सत्र 2025झ्र26 का शुभारंभ बुधवार को यमुना इंटर कॉलेज में हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम अस्मिता लाल ने किया। उन्होंने छात्रों को योजना के महत्व से अवगत कराते हुए कहा कि यह योजना मेधावी एवं जरूरतमंद विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की नि:शुल्क कोचिंग उपलब्ध कराकर उनके सपनों को साकार करने का सशक्त माध्यम है। डीएम ने विद्यार्थियों से मेहनत करने का आह्वान करते हुए कहा कि आज की मेहनत, कल की सुकून भरी जिंदगी बन सकती है। उन्होंने बताया कि योजना के अंतर्गत योग्य शिक्षकों द्वारा कोचिंग प्रदान की जाएगी, जिससे छात्र आईएएस, पीसीएस, नीट, जेईई जैसी परीक्षाओं में सफल हो सकें। कार्यक्रम में सीडीओ नीरज कुमार श्रीवास्तव, प्रभारी समाज कल्याण अधिकारी तूलिका शर्मा, डीआईओएस राघवेंद्र सिंह आदि ...