लखीमपुरखीरी, मई 5 -- लखीमपुर, संवाददाता। जिला समाज कल्याण अधिकारी तेजस्वी मिश्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना में आवेदन की तिथि बढ़ाकर 25 मई कर दी गई है। उन्होंने बताया कि शैक्षिक 2025-26 में जेई, नीट, यूपीएससी, यूपीपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी 25 मई तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय विकास भवन या जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान से निशुल्क प्राप्त किया जा सकते हैं। जेई और नीट में प्रवेश के लिए कक्षा 11 व 12 में पढ़ने वाले या पास कर चुके विज्ञान वर्ग के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। वही यूपीएससी, यूपीपीएससी में प्रवेश के लिए स्नातक अंतिम वर्ष में अध्ययनरत या स्नातक पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए कोर्स कोआर्डिनेटर ड...