लखीमपुरखीरी, जून 2 -- लखीमपुर, संवाददाता। मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग में प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो गई है। जेई, नीट, यूपीएससी, यूपीपीएससी परीक्षा की निशुल्क तैयारी कराने के लिए सरकार से चलाई जा रही अभ्युदय योजना में आवेदन मांगे गए थे। आवेदन का समय पूरा हो गया है। अब साक्षात्कार के बाद चयनित अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। अभ्युदय कोचिंग डायट में चलाई जाती है। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने के लिए मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत डायट में निशुलक कोचिंग सेंटर चलाया जाता है। अभ्युदय में प्रवेश के लिए छात्र-छात्राओं, अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे गए। आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक नीट में 256 अभ्यर्थियों ने प्रवेश के लिए आवेदन किया है। वहीं सिविल सर्विसेज की तैयारी जिसमें यूपीएससी के लिए 156 अभ्यर्थियों...