बेगुसराय, दिसम्बर 23 -- नावकोठी, निज संवाददाता। राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा से पूर्व विद्यार्थियों को तैयार करने के उद्देश्य से बुधवार को अभ्यास परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसकी जानकारी चिह्नित मध्य विद्यालय नावकोठी के प्रधानाध्यापक राजेश कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि अभ्यास परीक्षा का केंद्र नावकोठी मध्य विद्यालय को बनाया गया है। इसमें नावकोठी प्रखंड के विभिन्न मध्य विद्यालयों के कुल 93 छात्र-छात्राएं भाग लेंगे। शिक्षा विभाग की इस पहल की शिक्षकों ने सराहना की है। उनका कहना है कि अभ्यास परीक्षा से विद्यार्थियों को परीक्षा पैटर्न और प्रश्नों की जानकारी मिलेगी जिससे मुख्य परीक्षा में उन्हें कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...