लखनऊ, अगस्त 3 -- -योगी सरकार में निष्पक्ष भर्तियों से अभ्यर्थियों में जागा नया विश्वास -भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता की मिसाल बनी सहायक परिचालक की नियुक्ति, अभ्यर्थियों ने जताया आभार -सीएम योगी ने 1,374 सहायक परिचालकों व 120 कर्मशाला कर्मचारियों को सौंपे नियुक्ति पत्र लखनऊ, विशेष संवाददाता उत्तर प्रदेश में युवाओं के सपनों को पंख लगाते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को उत्तर प्रदेश पुलिस दूरसंचार विभाग में चयनित 1,374 सहायक परिचालकों और 120 कर्मशाला कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। यह भर्ती प्रक्रिया न सिर्फ तेज और समयबद्ध रही, बल्कि पूरी तरह पारदर्शी और निष्पक्ष भी साबित हुई। चयनित अभ्यर्थियों ने इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताया और माना कि मुख्यमंत्री योगी के शासन में हर योग्य को उसकी मेह...