हाजीपुर, अक्टूबर 1 -- महुआ । एक संवाददाता बाल विकास परियोजना कार्यालय में महिला अभ्यर्थियों का पर्यवेक्षिका पद पर नियोजन नहीं होने से उनमें निराशा है। इस नवरात्र के समय में जहां महिलाओं को विभिन्न सौगात मिल रही है। वहीं पर्यवेक्षिका अभ्यार्थियों ने जिला पदाधिकारी से मिलकर अपनी बातों को रखा है। अभ्यर्थियों का कहना है कि वर्ष 2019 में ही बाल विकास परियोजना कार्यालय में पर्यवेक्षिका पद के लिए संविदा पर बहाली के लिए विज्ञापन जारी किया गया था। इस आलोक में वैशाली जिले के आईसीडीएस में 42 पदों पर नियोजन के लिए आवेदन लिया गया था। अभ्यर्थियों का काउंसलिंग भी कराया गया, लेकिन इस पर जिला प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है। जिससे अभ्यर्थियों में निराशा है। महुआ - 01 - जिला प्रशासन से मिलने पहुंची आईसीडीएस में आवेदन कर रखी अभ्यर्थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...