मुजफ्फरपुर, जून 26 -- गायघाट,एक संवाददाता। दो पंचायतों में उपचुनाव को लेकर गुरुवार को अभ्यर्थियों के बीच चुनाव चिह्न आवंटित किया गया। प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ डॉ. संजय कुमार राय ने बताया कि बोआरीडीह पंचायत में मुखिया पद के लिए अशोक पासवान, महेश्वर पासवान, शकुंती देवी व सरिता देवी और कमरथू पंचायत में पंचायत समिति सदस्य पद के लिए रवण पासवान, राजेंद्र दास, राम जतन चौपाल मैदान में हैं। दोनों पंचायतों में नौ जुलाई को मतदान व 11 जुलाई को मतों की गिनती होगी। वहीं, लक्ष्मण नगर पंचायत वीणा देवी निर्विरोध पंसस चुनीं गईं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...