पाकुड़, नवम्बर 25 -- प्रखंड अंतर्गत अभुवा पंचायत में सोमवार को "सेवा का अधिकार सप्ताह" कार्यक्रम का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। शिविर में अंचलाधिकारी संजय कुमार सिंहा, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल अदूद उपस्थित हुए। कार्यक्रम के दौरान सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लाभुकों को दी गई और पात्र लाभुकों के बीच विभिन्न परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। इनमें वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, राशन कार्ड, किसान उपकरण, श्रमिक कार्ड सहित कई योजनाओं के तहत लाभ प्रदान किए गए। बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने प्रमाण पत्र निर्माण, आय, जाति, आवास संबंधी आवेदन तथा योजनाओं का लाभ लेने हेतु फार्म भरे। कई आवेदन का ऑन द स्पॉट निवारण भी किया गया। जिससे लोगों में खुशी का माहौल देखा गया। इसी दौरान आयोजित गोद भराई कार्यक्रम में गर्भवती ए...