संतकबीरनगर, मई 28 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के परिषदीय स्कूलों में 1 लाख 3 हजार 886 बच्चों का नामांकन किया गया है। इन छात्रों को डीबीटी के माध्यम से खोते में 12- 12 सौ रूपये भेजे जाने हैं। इनमें से 40 हजार 886 छात्रों के खाते में सोमवार को पैसा जा चुका है। वहीं करीब 63 हजार छात्रों के खाते में यह धनराशि नहीं पहुंच सकी है। इसके लिए उन्हें अभी इंतजार करना पड़ सकता है। ऐसे बच्चों को परेशानी उठानी पड़ रही है। इन्हे ड्रेस और जूते-मोजे खरीदने के लिए इंतजार करना पड़ पड़ेगा। अधिकांश छात्रों के अभिभावकों के खाते आधार से लिंक न होने के कारण भी पैसा न पहुंचने का कारण बना हुआ है। जिले के परिषदीय विद्यालयों में 1 लाख 3 हजार 886 बच्चों का नामांकन किया गया है। नए सत्र के संचालन के बाद से लाखों बच्चों और उनके अभिभावकों को डीबीटी की ...