हरदोई, नवम्बर 18 -- हरदोई। दस नवंबर से बंद नहरें अभी भी 30 नवंबर तक बंद रहेंगी। सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग ने किसानों को सावधान करते हुए बताया यह निर्णय वार्षिक मरम्मत और सफाई कार्यों को सुचारु रूप से पूरा करने के लिए लिया गया है। बंदी अवधि में नहरों की पटरी, गेट, लाइनिंग और डिस्ट्रिब्यूट्री की मरम्मत की जाएगी, ताकि रबी सीजन में पानी की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित हो सके। अधिशासी अभियंता शारदा नहर अजय चौधरी ने बताया विभागीय निर्देशों के तहत नहर बंदी की जानकारी गांव-गांव तक पहुंचाई जा रही है। विभाग ने माना कि इस अवधि में सिंचाई पर प्रभाव पड़ सकता है, इसलिए किसानों को समय रहते वैकल्पिक व्यवस्था करने की सलाह दी गई है। कृषि विभाग ने भी किसानों से अपील की है कि गेहूृं, मटर और सरसों की सिंचाई को ध्यान में रखते हुए पानी का प्रबंधन पहले से सुनिश्चित...