कौशाम्बी, मार्च 2 -- ग्रामीणों को गांव में ही इलाज मिले इसके लिए सरकार ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर खोले हैं। पहले इनको हेल्थ वेलनेस सेंटर का नाम दिया गया था। सिराथू में 29 आयुष्मान आरोग्य मंदिर खोले गए हैं। इनमें से 14 किराए के भवन में चल रहे हैं। जो अपने निजी भवन में संचालित हैं, वह जर्जर भी हैं और विशेष मौकों पर ही खुलते हैं, बाकी समय ताला ही लटका रहता है। आरोग्य मंदिर की तमाम खामियां हैं। टीकाकरण तक सीमित इन मंदिरों में जांच-इलाज की सुविधा कब मिलेगी। यह सवाल हर ग्रामीण की जुबान पर है। आयुष्मान आरोग्य मंदिर की नींव सरकार ने ग्रामीणों को लाभ देने के लिए दी थी। वरीयता पर गर्भवती महिलाओं को रखा गया था, ताकि उन्हें जांच के लिए 10 से 15 किमी का चक्कर न काटना पड़े। साथ ही टीकाकरण आदि के लिए भी यहां-वहां न जाना पड़े, लेकिन इन मंदिरों का भी लाभ उनको...