सीवान, सितम्बर 10 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। कलेक्ट्रेट के सभागार में धान अधिप्राप्ति टास्क फोर्स की बैठक डीएम डॉ. आदित्य प्रकाश की अध्यक्षता में सोमवार को हुई। इस दौरान बैठक के उद्देश्य की चर्चा करते हुए बताया गया कि मुख्य रूप से जिले में सीएमआर गिराने की प्रगति की समीक्षा करना है। समीक्षा के दौरान यह बात सामने आयी कि अभी भी जिले में करीब 100 लॉट सीएमआर गिराना बाकी है। इनमें 39 पैक्स पर 71 लॉट व 99 पैक्स पर 29 लॉट सीएमआर गिराना शेष हैं। डीएम ने इन बचे हुए लॉट की आपूर्ति को प्राथमिकता के साथ पूरा करने का निर्देश दिया। डीएम ने शेष सीएमआर लॉट समय सीमा के अंदर गिराने के लिए विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया। उन्होंने चेतावनी दी कि तय समय सीमा से किसी भी तरह का समझौता स्वीकार्य नहीं किया जायेगा। सरकार की प्राथमिकता किसानों से खरीदे गए ...