हापुड़, दिसम्बर 11 -- कोतवाली नगर क्षेत्र के मेरठ रोड स्थित एक मोहल्ला निवासी एक महिला पर मोहल्ले के ही दो लोगों ने अक्सर राह चलते कमेंट पास करते हैं। जब महिला ने अपने भाई से इस बात की शिकायत की तो आरोपियों ने भाई के साथ बेरहमी से मारपीट कर दी। बीच बचाव करने आए पीड़िता के छोटे भाई के साथ भी आरोपियों ने मारपीट कर दी। अब एसपी के आदेश पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मेरठ रोड स्थित एक मोहल्ले निवासी महिला ने बताया कि मोहल्ले के रहने वाले बिजेंद्र और सुनील कुमार अक्सर राह चलते हुए उस पर उल्टे-सीधे कमेंटस पास करते हैं। बीती 07 दिसंबर का उनके पड़ोस में एक प्रोग्राम हो रहा था। इस कार्यक्रम में दोनों आरोपी भी शामिल हुए थे। आरोपियों की शिकायत उसने अपने परिवार से की थी। जिसक बाद उसके भाई ने दोनों आ...