भागलपुर, अगस्त 28 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। बांका में स्थापित होने वाला सिपाही प्रशिक्षण विद्यालय अभी तक दूसरा और आजादी के बाद बिहार का पहला सिपाही प्रशिक्षण विद्यालय होगा। भागलपुर रेंज में ही दूसरा सिपाही प्रशिक्षण केंद्र का होना इस इलाके के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। गौरतलब है कि कैबिनेट ने जिले के कटोरिया अंचल में इसके लिए 51.40 एकड़ भूमि के हस्तातंरण को मंजूरी दे दी है। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग से इसकी स्वीकृति प्राप्त हो गई है। बांका के नए प्रशिक्षण विद्यालय में डेढ़ से दो हजार सिपाही एक साथ प्रशिक्षण ले सकेंगे। आईजी विवेक कुमार ने ही सिपाही प्रशिक्षण विद्यालय को लेकर जमीन चिह्नित करवाने के बाद प्रस्ताव तैयार कर मुख्यालय को भेजा था। उन्होंने बताया कि इतने सिपाहियों के एक साथ प्रशिक्षण लेने से उस इलाके के विकास में भी सहयोग...