मुजफ्फरपुर, जुलाई 6 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जिले में शनिवार को पूरे दिन अधिकांश समय बादलों ने डेरा जमाए रखा, लेकिन बारिश होने की बाट जोह रहे लोगों को निराश होना पड़ा। इससे विपरीत बीच-बीच में बादलों की ओट से निकले सूरज की चमड़ी झुलसाती तपिश से लोग परेशान रहे। इधर, पूसा स्थित ग्रामीण मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने फिलहाल यह स्थिति अगले दो से तीन दिनों तक बने रहने की संभावना जताई है। केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ. ए. सत्तार ने बताया कि बंगाल की खाड़ी से बनने वाले निम्न दबाव का क्षेत्र अभी जोर नहीं पकड़ पा रहा है। इस कारण जिले में मानसून के पूरी तरह से सक्रिय होने में समय लग रहा है। उन्होंने 11 जुलाई के बाद मध्यम से तेज बारिश की संभावना जताई है। कहा कि इसके बाद भी मूसलाधार बारिश के आसार पूरे महीने नहीं दिख रहे हैं। पिछले 24 घंटों ...